प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
PM Mudra Yojana बड़े बदलाव करते हुए 10 लाख की जगह 20 लाख तक का बिज़नेस लोन देने की धोषणा की है|
साथ ही अब आप 50 हजार तक का SBI मुद्रा लोन ऑनलाइन ही ले सकते है|
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?
Mudra Yojana means Micro Units Development Refinance Agency.
देश में छोटे और मध्यम आकार के बिज़नेस की फिनान्सियल जरुरतो को पूरा करने के लिए भारत सरकार ने अप्रेल 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की शुरुआत की हैं|
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?
इसमें वे सभी व्यक्ति बिज़नेस लोन ले सकते है. जो अपना बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है. या फिर अपने पुराने धंदे को बडा करना चाहता है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ क्या है?
बिना गारंटी अपने धंदे पे लोन दिया जाता हैं|
लोन प्रोसेसिंग की कोई भी फीस चार्ज नहीं की जाती हैं|
इसके परतावे को 5 वर्ष तक बढाया गया है|
आप लोन को मुंद्रा कार्ड के द्वारा आसानी से निकाला जा सकता है|
मुद्रा योजना की योग्यताए क्या है?
कोई भी भारतीय नागरिक या फर्म जो खेती को छोड़कर किसी भी अन्य प्रकार के धंदे से जुड़ा है. वो मुद्रा लोन में आवेदन कर सकता है|
इसके साथ ही वो व्यापारी जो अपने मौझुदा व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता है, वो 20 लाख तक की फिनांसियल जरुरत को इस स्कीम के तहत पूरा कर सकते है|
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
प्रधानमंत्री योजना मे बड़े बदलाव करते हुए 10 लाख की जगह 20 लाख तक का बिज़नेस लोन देने की धोषणा की है|
साथ ही अब आप 50 हजार रुपये तक का SBI मुद्रा लोन ऑनलाइन ही ले सकते है|
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?
1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ
2. मुद्रा योजना की योग्यताए
3. मुद्रा लोन के प्रकार
4. ब्याज दरे और सब्सिडी
मुद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
5. सही बैंक का चुनाव करे
6. जरुरी डाक्यूमेंट्स
7. मुद्रा एप्लीकेशन फॉर्म
8. मुद्रा लोन प्रोसेसिंग
9. लोन किन्हें नहीं मिलेगा?
10. मुद्रा कार्ड में लिमिट कितनी होती है?
11. पीएम मुद्रा योजना हेल्पलाइन नंबर
12. आपके सवाल
मुद्रा लोन के प्रकार:
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन तीन भागों में बांटा गया है:-
Shishu Loan : शिशु ऋण के तहत 50,000/ – तक का लोन दिया जाता है|
Kishor Loan : किशोर ऋण में 50,000 / – से 5 लाख तक का लोन| और
Tarun Loan : तरुण ऋण में 5 लाख से 20 लाख तक का लोन मिलता है|
मुद्रा योजना के तहत कम से कम 60% ऋण, शिशु ऋणों के रूप में दिया जाएगा|
ब्याज दर और सब्सिडी
मुद्रा लोन के तहत कोई निश्चित ब्याज दर (Interest Rate) नहीं हैं|
यह बैंक, बिझिनेस रिस्क और लोन राशि के आधार पर अलग अलग हो सकती हैं|
मुद्रा लोन की ब्याज दर 9% से 12% प्रति वर्ष के आस-पास होती हैं|
साथ ही सरकार की तरफ से कोई सबसिडी नहीं दी जाती|
अगर आवेदक ने किसी अन्य योजना जैसे सुकन्या योजना में सब्सिडी के लिए आवेदन किया हैं उस सब्सिडी को मुद्रा लोन से लिंक किया जा सकता हैं|
मुद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
अब बात करते है, की कैसे आप मुद्रा योजना में Online Apply कर सकते है और मुद्रा लोन लेने की प्रोसेस क्या होती है.
सही बैंक का चुनाव करे
मुद्रा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की कोई सुविधा नहीं है|
सामान्य लोन प्रक्रिया की तरह ही इसकी भी लोन प्रोसेस होती है|
बैंक के द्वारा व्यक्ति के बिसनेस को देखते हुए लोन दिया जाता है|
इसलिए अपने बिज़नेस प्लान और प्रॉपर दस्तावेजो के साथ बैंक से संपर्क करे|
और लोन की प्रक्रिया और ब्याजदर की पूरी जानकारी जुटा लेनी होगी|
लोन प्राप्त करने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा|
List of Institutions and Banks Offering Mudra Loan:
वर्तमान में मुद्रा योजना के तहत लोन निम्नलिखित संस्थानों द्वारा दिए जा रहे हैं|
27 पब्लिक बैंकों द्वारा
17 निजी बैंकों द्वारा
31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा
4 सहकारी बैंकों द्वारा
36 माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं द्वारा
25 गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं द्वारा
जरुरी डाक्यूमेंट्स:
लोन की रकम, बिज़नेस और बैंक नियमों के आधार पर डॉक्युमेंट्स की संख्या कम-ज्यादा हो सकती हैं|
पहचान प्रमाण (Identity Proof)
पते का प्रमाण (Residence Proof)
पत्ते का प्रमाण (Business Enterprise Copy)
Proof of SC/ST/OBC/Minority.
Business Plan/Project Report.
आवेदक किसी बैंक में Defaulter नहीं होना चाहिए|
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (अंतिम 6 महीनो का)
पिछले 2 वर्षो की बैलेंस शीट (In Case of Rs.2 Lacs and above)
दो फोटो (Proprietor/ Partners)
मुद्रा एप्लीकेशन फॉर्म:
मुद्रा लोन के लिए आप ॲप्लिकेशन फॉर्म बैंक से प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाईन ही इसे डाऊनलोड कर सकते है.
No comments:
Post a Comment